झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेजुबानों से मोहब्बत...डिब्बे में फंसा कुत्ते का सिर, स्ट्रीट डॉग लवर्स की मदद से हुआ आजाद - हजारीबाग में उज्ज्वल सिंह की टीम ने की कुत्ते की मदद

हजारीबाग के मटवारी मोहल्ले में एक कुत्ते का सिर डिब्बे में फंस गया. वह दो दिनों तक भटकता रहा. स्ट्रीट पेट लवर उज्ज्वल सिंह की टीम ने कुत्ते को डिब्बे से आजाद कराया.

Dog head trapped in a box in Hazaribag
हजारीबाग में डिब्बे में फंसा कुत्ते का सिर

By

Published : Jun 5, 2021, 7:56 PM IST

हजारीबाग:जानवर कभी-कभी कुछ ऐसी हरकत कर देते हैं जिससे उनकी जान खतरे में पड़ जाती है. हजारीबाग में अनजाने में एक कुत्ते ने कुछ ऐसा ही कर दिया. दो दिन पहले मटवारी मोहल्ले में एक आवारा कुत्ते का सिर प्लास्टिक के डिब्बे में फंस गया. वह दो दिनों तक भटकता रहा. डिब्बे में सिर फंसे होने के कारण वह कुछ खा भी नहीं सकता था.

देखें कैसे कुत्ते को कराया गया आजाद.

यह भी पढ़ें:LIVE पॉकेटमारी: दवा खरीद रहे बुजुर्ग की जेब से कुछ ही सेकेंड में उड़ाए पैसे

बड़ी मुसीबत से आजाद हुआ कुत्ता

स्ट्रीट पेट लवर उज्ज्वल सिंह ने बताया कि मटवारी मोहल्ले से दो दिन पहले एक लड़की ने फोन कर यह बताया था कि एक कुत्ते का सिर डिब्बे में फंस गया है. टीम के लोगों ने कुत्ते को खोजा लेकिन वह कहीं नहीं मिला. शनिवार को अचानक वह कुत्ता दिखा. उसे कुछ लोगों ने पकड़ा. इसके बाद कैंची से डिब्बे को काटा गया. आजाद होते ही कुत्ता वहां से भाग निकला. वह इस कदर भागा जैसे किसी बड़ी मुसीबत से आजाद हुआ हो.

डिब्बा अटके होने के कारण कुत्ता रात भर बिना कुछ खाए पीए रहा.

स्ट्रीट पेट लवर उज्ज्वल सिंह ने बताया कि जानवरों से जुड़ी कोई भी ऐसी घटना की जानकारी मिलती है तो उनकी टीम तुरंत मदद के लिए पहुंच जाती है. वे कई दिनों से बेजुबानों की मदद के लिए काम कर रहे हैं. उज्ज्वल ने लोगों से अपील भी की है कि कोई आवारा पशु परेशान या बीमार दिखे तो तुरंत उन्हें इसकी जानकारी दें.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details