झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में डॉक्टरों की टीम ने मैग्नेटिक मैन के दावे को किया खारिज, कहा- 48 घंटे बाद फिर करेंगे जांच - magnetic force in body

हजारीबाग में एक व्यक्ति ने वैक्सीन लगवाने के बाद शरीर में चुंबकीय शक्ति आ जाने का दावा किया था. उसके बदन पर सिक्का और चम्मच सहित अन्य मेटल के सामान असानी से चिपक जा रहे हैं. मामले की चर्चा दूर-दूर तक फैली तो सच्चाई जानने स्वास्थ्य विभाग की टीम व्यक्ति के घर पहुंची, जहां डॉक्टर ने जांच की और उसके शरीर में चुंबकीय शक्ति होने के दावे को खारिज कर दिया.

doctors-reject-magnetic-man-claim-in-hazaribag
मैग्नेटिक मैन का दावा फेल

By

Published : Jun 13, 2021, 8:57 PM IST

Updated : Jun 13, 2021, 10:37 PM IST

हजारीबाग: जिले के कटकमसाडी थाना अंतर्गत पबरा रोड स्थित अलकडीहा गांव में अजीबोगरीब घटना घटी है, जहां एक व्यक्ति ने वैक्सीन लगवाने के बाद उसके शरीर में चुंबकीय शक्ति आने का दावा किया था. उसने बताया था कि उसके बदन पर सिक्का, चम्मच चिपक रहे हैं. यह खबर आग की तरह फैली तो स्वास्थ्य विभाग की टीम और स्थानीय थाना पुलिस भी दावे की सच्चाई पता करने युवक के घर पहुंची और चिकित्सकों की टीम ने जांच की. डॉक्टरों ने व्यक्ति के दावे को खारिज कर दिया है.

देखें पूरी खबर



इसे भी पढे़ं: कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद शरीर में चुंबकीय शक्ति आने का दावा, जानिए क्या है हकीकत



हजारीबाग कटकमसांडी थाना अंतर्गत पबरा रोड स्थित अलकडीहा गांव में एक व्यक्ति का शरीर चुंबकीय होने का दावा किया था. यह खबर तेजी से पूरे जिले में फैल गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने युवक के घर पहुंची. मौके पर लोगों की भीड़ न लगे इसके लिए पुलिस भी मौके पर पहुंची और जायजा लिया. डॉक्टरों ने शरीर में चुंबकीय शक्ति होने का दावा करने वाले शख्स मोहम्मद ताहिर की आधे घंटे तक स्वास्थ्य जांच की और उन्हें आराम करने की सलाह दी.

डॉक्टरों ने ताहिर के दावों को किया खारिज

डॉक्टरों का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है, हार्ट बीट और पल्स सभी सामान्य हैं, 48 घंटे के बाद फिर से ताहिर के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी. उसके बाद अगर ताहिर के बदन में मेटल चिपकेगा तो जांच कराने की जरूरत होगी. उन्होंने ताहिर के शरीर में चुंबकीय शक्ति होने के दावे को खारिज कर दिया है.

Last Updated : Jun 13, 2021, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details