हजारीबाग: चौपारण के एक चिकित्सक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार दवा दुकानदारों ने चिकित्सक के साथ मारपीट की. बाद में दोनों पक्षों द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. दवा दुकानदारों ने विधायक उमाशंकर अकेला से भी मिलकर इस सम्बन्ध में चिकित्सक द्वारा रंगदारी मांगने और भयादोहन का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ेंःसिविल सर्जन लोगों की जान लेना चाहते हैं क्या, हाई कोर्ट की तल्ख टिप्पणी
वहीं चिकित्सक ने कहा कि यहां जितनी भी दवा की दुकानें हैं सभी होलसेल का लाइसेंस लेकर झोला छाप डॉक्टरों को दवा बेचते हैं. जब हमने इसको लेकर विभाग को लिखा तो कुछ दुकानदारों पर कारवाई हुई जिससे गुस्सा होकर दुकानदारों ने मेरे साथ मारपीट की है.
इस संबंध में डॉ. रामानुज कुमार ने बताया कि मैं सुबह अपने काम से बरही की ओर जा रहा था. उसी बीच जितेन्द्र मेडिकल एजेंसी के सामने जितेन्द्र साव व अन्य लोगों द्वारा मेरी गाड़ी रोककर मारपीट की गई.