हजारीबाग: जिला से 30 किलोमीटर दूर बसा कटकमसांडी प्रखंड के डाड़ पंचायत के गांव में दिव्यांगों का एक समूह है. जिसका नाम राष्ट्रीय दिव्यांग समूह रखा गया है, जो साल 2017 से सक्रिय है.
आज ये अपनी दिव्यांगता को कोष नहीं रहे बल्कि राशन वितरण प्रणाली का बेहतर तरीके से संचालन कर अनूठा मिसाल पेश कर रहे हैं. इस समूह में कुल 11 सदस्य हैं. जिसमें दो महिला और 9 पुरुष है. अनीता देवी जो सुन नहीं सकती और अखिलेश्वरी देवी जिन्हें चलने में समस्या है, लेकिन ये दोनों महिला अब पूरे गांव के लिए ही मिसाल है.
सुबह अपने घरों में काम करती हैं और उसके बाद राशन दुकान चलाती हैं. पहले ये महिला समाज में तिरस्कृत हो रही थी, क्योंकि यह दिव्यांग थी. लेकिन उन्होंने दिव्यांगता को कभी कमजोरी नहीं समझा और मेहनत किया. मिलजुल कर राष्ट्रीय दिव्यांग समूह बनाया. इस समूह को प्रशासन की ओर से राशन दुकान चलाने की अनुमति दी गई. अब यह महिला राशन वितरण प्रणाली को बेहतर ढंग से चला रही हैं. उन 2 महिलाओं का भी कहना है कि पहले हमें कोई अच्छे से बात भी नहीं करता था, लेकिन हम लोगों ने मेहनत से काम किया और आज हमें पूरा गांव में सम्मान की नजर से देखाता है.
ये भी देखें- बाबूलाल मरांडी के स्वच्छ छवि और अनुभव का भाजपा को फायदा मिलेगाः अमित मंडल