हजारीबाग: जिले के दारू थाना अंतर्गत एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई. युवक का नाम राजाराम बताया जा रहा है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि देर शाम वह घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा. इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई और घर के लोग तलाश में निकल गए. रात तक किसी को कुछ पता नहीं चला, सुबह उसका शव तालाब से बरामद हुआ.
2008 में उत्खनन के लिए लीज पर सरकार द्वारा एक कंपनी को पत्थर काटने का काम दिया गया था. इसके बाद उत्खनन कार्य कुछ दिनों के बाद बंद हो गया. जहां उत्खनन हो रहा था वहां तालाब बन गया और स्थानीय लोग उसे कपड़े धोने और नहाने के लिए उपयोग करते थे. उसी तालाब में डूबने से युवक की मौत हुई है.