झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलरों के साथ की बैठक, किरोसिन तेल का सैंपल कलेक्ट करने का निर्देश - सैंपल कलेक्ट करने की कवायद तेज

हजारीबाग में किरोसिन तेल में ब्लास्ट होने से कई घटना हो चुकी है. कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है. जिला प्रशासन ने केरोसिन तेल में हो रहे विस्फोट को लेकर अब पूरे जिले भर से सैंपल कलेक्ट करने की कवायद तेज कर दी गई है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलरों के साथ इसे लेकर एक बैठक भी की है.

district-supply-officer-holds-meeting-with-dealers-in-hazaribag
डीलरों के साथ की बैठक

By

Published : Mar 4, 2021, 3:49 PM IST

हजारीबाग: जिला प्रशासन ने केरोसिन तेल में हो रहे विस्फोट को लेकर अब पूरे जिले भर से सैंपल कलेक्ट करने की कवायद तेज कर दी गई है. इसे लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलरों के साथ बैठक भी की है, साथ ही उन्होंने डीलरों को निर्देश भी दिया है कि इस मामले में चूक नहीं होना चाहिए, डीलरों को कंटेनर भी प्रशासन ने उपलब्ध कराया है.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढे़ं: केरोसिन विस्फोट मामले में अफवाहों ने पकड़ा तुल, डीसी ने कहा- घर पर पड़ा केरोसिन डीलर को कर दें वापस


सदर प्रखंड कार्यालय में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलरों के साथ बैठक की. बैठक में सभी डीलरों को कंटेनर उपलब्ध कराया गया है. अब पूरे जिले भर में जितने भी जन वितरण केंद्र हैं, उन्हें आदेश निर्गत किया यह है, कि नमूना लेकर ऑयल कंपनी को जमा कराएं, ताकि जांच हो सके. पदाधिकारी ने यह भी कहा कि अभी भी हजारीबाग में 1 लाख लीटर से अधिक केरोसिन तेल होलसेलर के पास है. ऐसे में होलसेलर से भी नमूना लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है. जब तक जांच रिपोर्ट सही नहीं पाया जाएगा, तब तक तेल न बेचा जाएगा और ना ही किसी डीलर को दिया जाएगा. पदाधिकारी ने स्पष्ट आदेश दिया है कि किसी भी घर में किरोसिन तेल नहीं रहना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details