हजारीबागः उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिलास्तरीय अनुश्रवण समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से स्वीकृत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लाह और लघु वनोपज की अधिप्राप्ति योजना के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गई.
हजारीबागः जिलास्तरीय अनुश्रवण और समन्वय समिति की बैठक, लाह-लघु वनोपज योजना पर चर्चा
हजारीबाग में जिलास्तरीय अनुश्रवण और समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान उपायुक्त ने लाह और लघु वनोपज की अधिप्राप्ति योजना के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की. इसके साथ ही वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस और प्रबंध निदेशक झास्कोलेम्फ और झामकोफेड की टीम गठित की गई है.
खाते में भुगतान किए जाने का प्रावधान
बैठक के दौरान प्रबंध निदेशक झास्कोलेम्प और झामकोफेड ने बताया कि लाह और लघु वनोपज इमली, चिरौंजी, कुसुम बीज, साल बीज, करंज, चिरैता सहित 72 लघु वनोपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि हजारीबाग जिले में भी लाह और लघु वनोपज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने की योजना है. इसके लिए इच्छुक और योग्य केंद्र का चयन किया जाना है. चयनित केंद्र अपने-अपने कार्य क्षेत्र में उत्पादन और ग्रामीण हाटों में उपलब्धता के अनुरूप न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने और झास्कोलेम्फ और झामकोफेड की ओर से सीधे किसानों को उनके खाते में भुगतान किया जाने का प्रावधान है.
इसे भी पढ़ें-झारखंड उपचुनावः दीपक प्रकाश ने मां छिन्नमस्तिका का लिया आशीर्वाद, कहाः उपचुनाव में एनडीए की होगी जीत
न्यूनतम समर्थन मूल्य का व्यापक प्रचार प्रसार
उपायुक्त ने कहा कि हजारीबाग जिले में लाह लघु वनोपज वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर अधिप्राप्ति के लिए सक्षम और योग्य एजेंसी एसएचजी, सहकारी समिति, वन-धन विकास केंद्र का चयन किया जाना है. इसको लेकर वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस और प्रबंध निदेशक झास्कोलेम्फ और झामकोफेड की टीम गठित की गई है. टीम निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य का व्यापक प्रचार प्रसार करेगी. उपायुक्त ने अगली बैठक में एजेंसी चयन करने की बात कही है.