हजारीबाग: आरोग्यं हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज और हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड-19 के रूप में चिन्हित किया गया है. जहां संक्रमित मरीज के साथ-साथ संदिग्ध मरीजों को भी एडमिट किया जा रहा है. ऐसे में अन्य मरीज अपना इलाज कहां कराएं यह चिंता का विषय था. इसे दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने 2 अस्पतालों के साथ एमओयू किया है.
इसमें एक अस्पताल श्रीनिवास है और दूसरा लाइफ केयर. श्रीनिवास अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के प्रसव के लिए व्यवस्था की गई थी. जहां अब तक 300 से अधिक बच्चों का जन्म भी हो चुका है, लेकिन अब इस अस्पताल को भी सील कर दिया गया है. यहां से 2 महिला पॉजिटिव पाई गई हैं. ऐसे में अब हजारीबाग जिला प्रशासन ने तय किया है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रसव का इंतजाम किया जाएगा. इस दौरान सारे नियम का पालन किया जाएगा ताकि मरीज और बच्चा संक्रमित नहीं हो. वहीं, पेलावल स्थित लाइफ केयर अस्पताल में सर्जरी, नेत्र, हड्डी, मनोचिकित्सा, चर्म रोग विभाग के सभी ओपीडी संचालित किए जाएंगे.