सहिबगंजः स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जिला के उपायुक्त ने सभी बीडीओ, सीओ और सभी थाना प्रभारी संग बैठक कर स्वतंत्रता दिवस को बेहतर तरीके से मनाने का निर्देश दिया है.
सहिबगंजः स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने कसी कमर, DC ने दिए निर्देश - ईटीवी भारत
स्वतंत्रता दिवस को लेकर साहिबगंज जिला प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. जिला उपायुक्त ने बैठक कर के आगामी स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर दिशा निर्देश दिये हैं.
जिला उपायुक्त ने की बैठक
उपायुक्त ने सभी सरकारी स्थलों पर समय पर झंडोत्तोलन करने का आदेश दिया. हर वर्ष की भांति सारे सरकारी कार्यक्रम सिद्धो-कान्हू स्टेडियम में होना तय है. इस स्टेडियम में कार्यक्रम देखने के लिए शहरवासियों का हुजूम टूट पड़ता है. इसको लेकर उपायुक्त ने सुरक्षा के लिए खास इंतजाम करने का आदेश दिया है.
उपायुक्त ने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह खास होगा. इस बार जिला वासियों के साथ स्वतंत्रता दिवस सिद्धो-कान्हू स्टेडियम में मनाया जाएगा.