झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में एसडीओ कोर्ट के आदेश की अवहेलना, दबंगों से प्रताड़ित महिला को अब तक नहीं मिल सका आशियाना

हजारीबाग के श्रीनगर गांव की रहने वाली महिला मुन्नी देवी को उसके घर से कुछ दबंगों ने बाहर निकाल दिया, जिसके बाद उन्होंने बरही थाने में मामले की शिकायत की. एसडीओ कोर्ट ने महिला के पक्ष में फैसला सुनाते हुए प्रशासन को 72 घंटे के अंदर महिला को उसके घर में शिफ्ट कराने का आदेश दिया था, लेकिन 18 दिन बाद भी महिला अपने दो बच्चों के साथ होटल में रहने को विवश है.

disregard-of-sdo-court-order-in-hazaribag
प्रताड़ित महिला

By

Published : Dec 11, 2020, 4:19 PM IST

हजारीबाग:जिले मेंबरही के श्रीनगर गांव की रहने वाली महिला मुन्नी देवी के घर पर कुछ दबंगों ने कब्जा जमा लिया था और उसे अपने बच्चे के साथ घर से बाहर निकाल दिया था. इस मामले में महिला ने बरही थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन अब तक पुलिस महिला को उसके घर में शिफ्ट नहीं करा सकी है.

देखें पूरी खबर

मामले को लेकर एसडीओ कोर्ट ने बरही थाना को 72 घंटे के अंदर महिला को उसके घर में शिफ्ट कराने का आदेश दिया था, लेकिन कोर्ट के फैसले के 18 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक महिला को घर नसीब नहीं हुआ और वो अपने दो बच्चों के साथ होटल में रहने को विवश है. उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है.

इसे भी पढे़ं: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से समाजसेवी की मौत, इलाके में शोक की लहर

दबंगों ने 12 अक्टूबर को महिला को घर से बाहर निकाल दिया था. दबंगों ने महिला के घर में रखे सारा सामान को बाहर फेंक दिया गया था, जिसके बाद महिला ने बरही थाना में आवेदन दिया. इस मामले में श्रीनगर ग्राम निवासी महादेव यादव, उनके बेटे संतोष यादव, उनकी पत्नी और बहू के अलावा एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ कांड संख्या 397/ 20 दर्ज किया गया था. यह मामला डीजीपी और मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी आया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में बरही अनुमंडल पदाधिकारी के कोर्ट ने घर पर महिला के कब्जा को वैध ठहराते हुए 72 घंटे में उसे घर दिलाने का आदेश दिया था, इसके अनुपालन की जिम्मेवारी बरही सीओ कार्यपालक दंडाधिकारी और एसडीपीओ को सौंपी गई थी, लेकिन आदेश निकलने के 18 दिन के बाद भी अनुपालन नहीं हो पाया है, जिससे पीड़िता और उसके दोनों बच्चे परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details