हजारीबाग: जिले में विकास कार्य में तेजी लाने और क्षेत्र में योजना की स्थिति पर नजर रखने के लिए इन दिनों जिला प्रशासन झारखंड सरकार के आदेश पर सीधी बात कार्यक्रम का आयोजन कर रही है, जिसमें आला अधिकारी ब्लॉक पर बैठे अंचल विकास पदाधिकारी के साथ सीधा संपर्क स्थापित करते हैं और योजना की स्थिति की जानकारी देते हैं, ताकि योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके.
पदाधिकारियों के साथ सीधा संवाद
इसी संदर्भ में हजारीबाग के सूचना भवन में उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ सीधा संवाद किया. बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने अपने क्षेत्र के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. इस दौरान जो टास्क प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया था उसकी भी मूल्यांकन की गई.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग: कर्मचारी राज्य बीमा योजना का आयोजन, विधायक देते रहे भाषण, नहीं पहुंचे लाभुक
आयुष्मान भारत योजना
उपायुक्त ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि आयुष्मान भारत योजना को अपने क्षेत्र में शत प्रतिशत सुनिश्चित करें, साथ ही कृषि के क्षेत्र में जो योजना केंद्र और राज्य सरकार चला रही है उसका लाभ किसानों को मिले. उनहोंने बताया कि अभी मानसून का वक्त है ऐसे में किसान कृषि से जुड़े कार्य करते हैं. वर्तमान समय में अगर किसानों को योजना का लाभ मिलता है तो इसका उपयोग कृषि कार्य में किया जाएगा.