झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री के साथ विधायकों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद, रखी अपनी-अपनी बात - बरही विधानसभा के विधायक उमाशंकर अकेला

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य भर के 81 विधायकों के साथ संवाद स्थापित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया है. जहां उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया. हजारीबाग के समरणालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल से सदर ,बरही और बरकट्ठा के विधायकों ने अपनी बातें र

मुख्यमंत्री के साथ विधायकों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद, रखी अपनी-अपनी बात
विधायक गण

By

Published : Apr 10, 2020, 8:39 PM IST

हजारीबाग:कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सुबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य भर के 81 विधायकों के साथ संवाद स्थापित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया है. जहां उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया. साथ ही साथ और क्या कार्य किये जा सकते है इसकी भी जानकारी प्राप्त की. हजारीबाग के समरणालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल से सदर ,बरही और बरकट्ठा के विधायकों ने अपनी बातें रखी.

देखें पूरी खबर
धीरे-धीरे झारखंड में भी कोरोना वायरस का संक्रमण अपना पांव पसारता जा रहा है. ऐसे में इस संक्रमण को कैसे रोका जाए यह सबसे बड़ी चुनौती है. ऐसे में सुबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के 81 विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग किया और उनके क्षेत्र में कैसी व्यवस्था है इसकी जानकारी ली. साथ ही साथ और क्या किया जाना चाहिए इसे लेकर भी चर्चा की गई.

क्षेत्र में काफी अच्छा कार्य चल रहा

हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र में काफी अच्छा कार्य चल रहा है. साफ-सफाई भी युद्ध स्तर पर चल रही है और मेडिकल कॉलेज में कर्मचारी और स्वास्थ्य कर्मी अपनी सेवा दे रहे हैं. खाने पीने की व्यापक व्यवस्था जिला प्रशासन और विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों की ओर से किया जा रहा है. इसका समाजसेवियों का भी सहयोग मिल रहा है. उन्होंने सरकार से मांग किया कि जिले में मास्क की कमी है इसे पूरी की जाए. साथ ही साथ गर्मी को देखते हुए पेयजल की व्यवस्था वितरित करने की उन्होंने बात रखी. उन्होंने हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट डॉ केके लाल पर सवाल भी खड़ा किया. उन्होंने कहा कि उनके कारण अस्पताल परिसर में अव्यवस्था का आलम है. उनके जगह किसी अन्य को यह जिम्मेवारी सौंपी जाए.

बड़ी समस्या बाहर से आए मजदूरों की

बरही विधानसभा के विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि उनके क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या बाहर से आए मजदूरों की है. इसे लेकर सरकार को विशेष इंतजाम करने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे क्षेत्र में सरकारी योजना जो चल रही है वह काफी अच्छी है. जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है. कई लोग बाहर फंसे हुए हैं उन्हें अपने गांव को लाने के लिए सरकार को कुछ कदम उठाना चाहिए.

बरकट्ठा में सबसे बड़ी समस्या पलायन की

बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने कहा कि बरकट्ठा में सबसे बड़ी समस्या पलायन की रही है. बड़ी संख्या में लोग बाहर काम करने के लिए गए हैं. ऐसे में अब वे वापस आना चाहते हैं. उन्हे लाने के लिए भी सरकार को व्यवस्था करनी चाहिए. साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि शहर में तो दीदी किचन या फिर अन्य स्रोत से खाने का इंतजाम तो हो जा रहा है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में समस्या है. वहां विशेष रूप से खाना इंतजाम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस बाबत स्कूल में जो मिड डे मील में रसोइया काम करती थी. वे अगर गांव में खाना बना कर उपलब्ध कराए तो एक बहुत बड़ी समस्या दूर हो सकती है. .

ABOUT THE AUTHOR

...view details