झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में 'डीजी-साथ' कार्यक्रम को लेकर सेमिनार का आयोजन, DC ने शिक्षकों को दिए निर्देश - हजारीबाग में डीजी-साथ कार्यक्रम

हजारीबाग में शनिवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत 'डीजी-साथ' कार्यक्रम को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त ने शिक्षकों को संबोधित किया.

DG-sath program organized in Hazaribagh
उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह

By

Published : Jun 28, 2020, 1:22 PM IST

हजारीबाग: जिले में शनिवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत पिरामल फाउंडेशन ने डीजी-साथ कार्यक्रम को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के लगभग 697 शिक्षकों के साथ हजारीबाग के उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह अपने कार्यालय से मुख्य रूप से जुड़े. इस कार्यक्रम में जुड़ते हुए उपायुक्त ने शिक्षकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जिले में बहुत सारे अच्छे शिक्षक हैं लेकिन उन्हें और अच्छा करने की आवश्यकता है.

  • उन्होंने कहा सरकारी विद्यालयों में ज्यादातर गरीब बच्चे आते हैं इसलिए शिक्षकों को ज्यादा सजग होकर लगन के साथ पढ़ाने की आवश्यकता है. उन्होंने डीजी-साथ कार्यक्रम से ज्यादा से ज्यादा बच्चों को जोड़ने की बात कही.
  • उन्होंने कहा कि शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए शिक्षक नए-नए इनोवेटिव कार्यक्रम चलाएं. शिक्षक डिजिटल कंटेंट तैयार करें ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र छात्राएं लाभान्वित हो सकें. जहां नेटवर्क नहीं है वहां टीवी के माध्यम से बच्चों को डिजिटल शिक्षा दी जा सकती है.
  • उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस बाबत जगह चिन्हित करने के लिए निर्देशित किया. इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालयों के सेंटरों को प्रयोग में लाने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों को बच्चों में अनुशासन के महत्व के बारे में बताने की भी बात कही.

ये भी देखें-रांची के दशम फॉल से मिला शव, शनिवार से लापता था युवक

इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी लुदी कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुनीता लाकड़ा, पिरामल फाउंडेशन से रवि प्रकाश गुप्ता और बड़ी संख्या में शिक्षक जुड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details