झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रशासन के खिलाफ 6 घंटे तक विधायक अंबा प्रसाद करती रही विरोध, फिर भी आरोपियों को भेजा गया जेल - Workers of Triveni Sainik Mining Pvt Ltd

त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड(Triveni Sainik Mining Private Limited) के मजदूरों को पुलिस हिरासत से बचाने को लेकर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद(MLA Amba Prasad) धरने पर बैठ गई. छह घंटे तक बस की पावदान(सीढ़ी) पर बैठकर विरोध करती रहीं. इसके बावजूद आरोपी मजदूरों को जेल भेज दिया गया.

despite-opposition-from-mla-amba-prasad-laborers-were-sent-to-jail
छह घंटों तक विधायक अंबा प्रसाद करती रही विरोध

By

Published : Jun 27, 2021, 9:16 PM IST

हजारीबागःरविवार की सुबह 10 बजे से शाम के 4:00 बजे तक बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद(MLA Amba Prasad) प्रशासन(Administration) के खिलाफ धरने पर बैठ गई. वह बस की पावदान(सीढ़ी) पर बैठकर विरोध करती रहीं. इसके बावजूद प्रशासन ने उनकी नहीं सुनी और सभी आरोपियों को जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ेंःजब विधायक अंबा प्रसाद बस की सीढ़ी पर बैठकर देने लगीं धरना, जानिए फिर क्या हुआ

व्यवहार न्यायालय के पास विधायक अंबा प्रसाद बस की सीढ़ी पर धरने पर बैठ गई. विधायक ने बताया कि जिन 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं, उनकी गिरफ्तारी न्याय संगत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस बेवजह परेशान कर रही है. वहीं, एसपी कार्तिक एस ने कहा कि शनिवार को बड़कागांव में मजदूरों की ओर से आंदोलन किया जा रहा था. इस आंदोलन के दौरान प्रशासन पर पत्थराव किया गया. इसको लेकर सीईओ की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई. इसके बाद घटनास्थल से ही 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि विधायक को गलत सूचना दी गई थी, अब घटना की सारी जानकारी दे दी गई है. इसके बाद सभी गिरफ्तार लोगों को लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा भेज दिया गया.

क्या कहते हैं एसपी

यह भी पढ़ेंःहजारीबागः त्रिवेणी सैनिक माइनिंग के कर्मियों पर लाठीचार्ज, दो की हालत गंभीर

तीन सूत्री मांगों को लेकर कर रहे थे आंदोलन

शनिवार को बड़कागांव में 3 सूत्री मांग को लेकर त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड(Triveni Sainik Mining Private Limited) के मजदूर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए. इस दौरान मजदूरों की ओर से पत्थराव किया गया, जिसके जवाब में धरनास्थल पर तैनात पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज कर दिया. इसके साथ ही 19 लोगों को हिरासत में लिया, जिन्हें रविवार को जेल भेज दिया गया हैं. बता दें कि एनटीपीसी के अधीन काम कर रहे त्रिवेणी सैनिक माइंनिंग प्राइवेट लिमिटेड के मजदूर बोनस, बकाये मानदेय का भुगतान और कार्य से हटाए गए मजदूरों की वापसी की मांग कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details