झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

उपायुक्त ने ली अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक, दिए कई निर्देश

हजारीबाग में अंतर्विभागीय समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक सोमवार को सूचना भवन में उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में आयोजित की गई. उसमें उपायुक्त ने योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली.

Deputy Commissioner took meeting of interdepartmental coordination committee
उपायुक्त ने ली अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक

By

Published : Mar 8, 2021, 10:49 PM IST

Updated : Mar 8, 2021, 10:59 PM IST

हजारीबाग:अंतर्विभागीय समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक सोमवार को सूचना भवन में उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में आयोजित की गई.समीक्षा बैठक में नगर निगम, पेयजल, खासमहाल, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, कोरोना टीकाकरण आदि योजनाओं की समीक्षा की गई.


ये भी पढ़ें-महिला दिवसः ग्लोरिया ने ग्रामीणों महिलाओं को बनाया सशक्त, बढ़ाया रोजगार का साधन

बैठक में नगर निगम की ओर से चिश्तिया मोहल्ले में जर्जर स्लाटर हाउस भवन की उपयोगिता संबंधी प्रतिवेदन उपायुक्त के समक्ष रखा गया. पेयजल एवं स्वछता विभाग ने बताया कि गर्मी के मौसम के मद्देनजर प्रति पंचायत 5 चापानल लगाया जाना है. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि मरम्मत के आभाव में बंद पड़े चापानलों को 15वें वित्त आयोग की राशि का प्रयोग कर ठीक कराएं.जल जीवन मिशन की अगली बैठक में सभी प्रखंडों के पेयजल संबंधी समस्याओ से अवगत कराने का निर्देश भी दिया.

उपायुक्त ने खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाएं पूछीं

सांख्यिकी विभाग ने 11वीं कृषि गणना कार्य के संपादन के लिए कर्मियों के लिए स्मार्ट फोन और लैपटॉप की जरूरत बताई. जिला खेल पदाधिकारी ने जिले में संचालित विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रो की जानकारी दी.उपायुक्त ने आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण,आवासीय बालिका एथलीट प्रशिक्षण, हॉकी डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों को मैदान में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. आपूर्ति विभाग के अफसरों ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अबतक 67,400 लोगों का ग्रीन कार्ड बनाया जा चुका है. वहीं एमओ द्वारा सभी डीलर को सत्यापन के लिए सूची उपलब्ध कराई गई है. हालांकि अब तक 1 लाख 61 हजार आधार कार्ड जमा नहीं कराए गए हैं.

Last Updated : Mar 8, 2021, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details