हजारीबाग: जिले के उपायुक्त डॉ. भुवनेश प्रताप सिंह अपने घर में ही चोटिल हो गए हैं. जिससे उनके दाहिने कंधे पर चोट लगी है और हड्डी डिसलोकेट हो गई है. उपायुक्त हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. जहां उनका इलाज फिजिशियन और सर्जन दोनों कर रहे हैं. अस्पताल में भर्ती करने के साथ ही सबसे पहले उनका एक्सरे किया गया और उसके बाद इलाज शुरू किया गया है.
हजारीबाग: उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह को लगी चोट, अस्पताल में चल रहा इलाज - Hazaribag DC Bhuvnesh Pratap Singh injured
हजारीबाग जिले के उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह अपने घर में ही चोटिल हो गए हैं. जिससे उनके हाथों में चोट लगी है. आनन-फानन में उन्हें हजारीबाग मेडिकल कॉलेज लाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
हजारीबाग उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह को लगी चोट
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट डॉ. संजय कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि उनकी स्थिति ठीक है और डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है. 2 से 3 घंटों के अंदर उन्हें होश भी आ जाएगा. स्थिति को देखते हुए आगे की स्वास्थ्य सुविधा वह लोग उन्हें देंगे. उपायुक्त जिस तरह से स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे हैं. यह संदेश भी देता है कि उन लोगों को सरकारी सुविधा पर अधिक विश्वास करने की जरूरत है.