झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड महासमर में उतरे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बड़कागांव में की चुनावी सभा, कहा- देश के विकास में सबसे बड़ी बाधक कांग्रेस - बीजेपी उम्मीदवार लोकनाथ महतो के पक्ष में वोट की अपील

झारखंड विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बड़कागांव में चुनावी सभा की. केशव प्रसाद मौर्य ने मोदी और रघुवर सरकार की जमकर तारीफ की. वहीं, बीजेपी उम्मीदवार लोकनाथ महतो ने कहा जनता के अधूरे सपनों को करूंगा पूरा.

Deputy Chief Minister of Uttar Pradesh Keshav Prasad Maurya held election meeting in Barkagaon
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Dec 4, 2019, 7:54 PM IST

बड़कागांव, हजारीबाग: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बड़कागांव विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी लोकनाथ महतो के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मौर्य ने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनते तो गरीबों को जन कल्याण योजना नहीं मिलती. देश में विकास का सबसे बड़ी बाधक कांग्रेस है. कांग्रेस पार्टी की चरित्र पूरे देश की जनता जानती है. देश में मोदी रोक प्रतियोगिता हो रही थी, बावजूद मोदी जनता के दिलों में बसने के कारण दोबारा प्रधानमंत्री बने.

देखें पूरी खबर

बीजेपी परिवार की नहीं देश की पार्टी है, जो विश्व में अब सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. शिवसेना ने महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ विश्वासघात किया है. पाकिस्तान दुनिया के सामने गिड़गिड़ा रहा है. मौर्य ने आगे कहा कि झारखंड में कांग्रेस, झामुमो और राजद महागठबंधन का उद्देश्य सिर्फ झारखंड को लूटना है. मोदी सरकार का संबंध ताला-चाबी का है.

मौर्य ने कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाकर विकास में सहयोग करें. कर्ज के समान वोट दें और सुद के साथ विकास लें. झारखंड में सबसे अधिक विकास रघुवर सरकार के कार्यकाल में हुआ है. मौर्य ने आगे कहा कि घुसपैठियों के संरक्षण, एनआरसी का समर्थन, 370 धारा और 35A अनुच्छेद की देन सभी कांग्रेस पार्टी की है. आज देश की सेना को सभी तरह की आदेश दे दिए गए हैं.

ये भी देखें- बीजेपी ने झोंकी ताकत, गडकरी और मनोज तिवारी की सभा आज, 5 को योगी करेंगे प्रचार

मोदी और अमित शाह की जोड़ी देश की सभी जटिल समस्याओं का समाधान कर रही है. अब राम जन्मभूमि में भव्य मंदिर बनने से कोई रोक नहीं रोक सकता. जिसे कांग्रेस ने बरसों से विवाद बना रखा था. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि झारखंड को 50 साल आगे ले जाने के लिए भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए, सुरक्षा की गारंटी के साथ आदिवासियों, अल्पसंख्यक, गरीबों की सेवा और गरीबों का हक दिल्ली से ला सके इसके लिए बड़कागांव विधानसभा सीट से लोकनाथ महतो को भारी मतों से विजय बनाकर उन्हें झारखंड में रघुवर सरकार बनाने में मदद करें.

ये भी देखें- मुख्य सचिव ने की आगामी कार्ययोजना की समीक्षा, उद्योग विभाग को दिए कई टास्क

लोकनाथ ने कहा अधूरे सपने करूंगा पूरा
वहीं, बीजेपी प्रत्याशी पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि मेरे सामने एक तरफ थैलीशाह, मुर्गा-दारू की पार्टी है और पूरे परिवार को सत्ता दिलाने के लिए झारखंड में चुनाव लड़ रही है. वहीं, दूसरी ओर योगेंद्र साव स्पंज फैक्ट्री से रंगदारी मांगने के लिए जेल गए हैं न कि जनता की सेवा के लिए, जिनकी बेटी चुनाव मैदान में है. आगे आपको सोचना है कि वोट किसको दें. लोकनाथ महतो ने आगे कहा कि 15 सालों में मैंने नया इतिहास रचा था, कुछ अधूरे सपने जो छूट गये है उसे पूरा करने के लिए मैं सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से विधानसभा कावा सेवक बनकर करता रहूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details