झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएलएफआई के नाम पर चिट्ठी भेज कर हजारीबाग के चौपारण में चार लोगों से करोड़ों की डिमांड, पैसा नहीं देने पर फौजी कार्रवाई की धमकी - झारखंड न्यूज

पीएलएफआई नक्सली संगठन के नाम से मोबाइल फोन पर चिट्ठी भेजकर हजारीबाग जिले के चौपरण प्रखंड के चोर लोगों से करोड़ों रुपए की डिमांड की गई है. पैसा नहीं देने पर फौजी कार्रवाई की धमकी दी गई है. उक्त चोरों लोगों ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर जान-माल की रक्षा करने की गुहार लगाई है. हालांकि पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

Sending Letter In Name of PLFI In Hazaribagh
Letter Sent On Mobile Phone

By

Published : Jan 17, 2023, 8:08 PM IST

हजारीबाग: हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड में चार लोगों को पीएलएफआई नक्सली संगठन के नाम से मोबाइल पर कॉल कर और संदेश भेज कर करोड़ों रुपए सहयोग राशि तीन दिन के अंदर देने की मांग की है. नहीं देने पर फौजी कार्रवाई करने की धमकी दी गई है. इस संबंध में थाना प्रभारी शंभु नंद ईश्वर ने बताया कि उक्त चारों लोगों ने थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दे दी गई है. इधर, लेवी के लिए धमकी देने का मामला सार्वजनिक होने के बाद लोगों में दहशत है.

ये भी पढे़ं-हजारीबाग के चौपारण में पत्रकार की दुकान पर फायरिंग मामले में पुलिस को मिली सफलता, कांड में शामिल तीन आरोपी पटना से गिरफ्तार

एक ही दिन अलग-अलग समय में चार लोगों को मिली है धमकीः 16 जनवरी की शाम 5:46 बजे शंकर यादव के मोबाइल के वाट्सअप पर नंदू जी के नाम से चिठ्ठी भेजी गई. जिसमें एक करोड़ रुपए की मांग की गई है. वहीं धीरज केशरी उर्फ बंटू केशरी के मोबाइल पर शाम 6:02 बजे फोन आया और दो करोड़ रुपए की मांग की गई. इसके अलावे सिकंदर गुप्ता के मोबाईल पर शाम 5:48 बजे फोन आया और उससे 50 लाख रुपए की मांग की गई और शाम 5:59 बजे कुलेश्वर साव से भी मोटी रकम की मांग की गई है. इस धमकी भरी चिट्ठी की सूचना चौपारण पुलिस को मिलते ही पुलिस इसकी वास्तविकता की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

पुलिस मामले की जांच में जुटीःपुलिस का मानना है कि चौपारण इलाके में पीएलएफआई की कोई गतिविधि नहीं है. फिर भी मामले की गहन जांच कर इसकी सच्चाई का खुलासा किया जाएगा. इधर, पीड़ितों की सूचना पर थाना प्रभारी ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं जिला पुलिस इस मामले को लेकर सक्रिय हो गई है. पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि व्हाट्सअप कॉल कर बताया गया कि आपको पीएलएफआई संगठन का पोस्टर मोबाइल पर भेजा गया है. संगठन को आर्थिक मदद करें अन्यथा आप पर फौजी कार्रवाई की जाएगी.

29 दिसंबर को जिले के चौपारण में पत्रकार की दुकान पर हुई थी फायरिंगः बता दें कि विगत 29 दिसंबर को चौपारण के एक पत्रकार की बंद दुकान पर गोलीबारी की गई थी. मामले में पीएलएफआई का हाथ होने की बात कही जा रही थी. हालांकि पुलिस ने इस मामले में पटना जिले से तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details