हजारीबाग: अंधाधुंध जंगल काटने के कारण जंगली जानवर अब गांव की ओर आने लगे हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है हजारीबाग के इचाक प्रखंड के अंबाटाड गांव में, जहां जंगली हिरण रास्ता भटककर गांव में आ गया और फिर पानी की तलाश में कुएं में जा गिरा. जिसे बाद में गांववालों की मदद से सकुशल बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़े-बेजुबानों से मोहब्बत...डिब्बे में फंसा कुत्ते का सिर, स्ट्रीट डॉग लवर्स की मदद से हुआ आजाद
मशक्कत के बाद हिरण को निकाला गया
गांव वालों का कहना है कि हिरण को देखकर गांव के कुत्ते किरण को अपना शिकार बनाने के लिए उस पर हमला कर रहे थे. हिरण अपने आप को बचाने के दौरान कुएं में गिर गया. हिरण निकालने के लिए ग्रामीणों को कई तरह के उपाय करने पड़े. ग्रामीण रस्सी, डंडा के जरिये कुएं में उतरे और हिरण को बड़े ही मशक्कत के बाद बाहर निकाला. वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम हिरण को साथ ले गई. जिसे इलाज के बाद मुक्त कर दिया जाएगा.
वन विभाग कराएगा इलाज
वन विभाग के पदाधिकारियों ने इस काम के लिए इचाक गांव के ग्रामीणों को धन्यवाद भी दिया और कहा कि उनके अथक प्रयास से हिरण की जान बच गई. हिरण अभी घायल है. उसका पहले इलाज किया जाएगा और इलाज करने के बाद हम लोग इसे सुरक्षित जंगल में छोड़ देंगे.