हजारीबागः एक परिसर के अंदर सेना के जवान और आम जनता शायद ही कहीं आपको दिखे. लेकिन हजारीबाग के मेरु बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में दीपावली के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया. जहां बीएसएफ के पदाधिकारी और जवानों ने आम लोगों का दिल खोलकर स्वागत किया और दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस दीवाली आपके जीवन में खुशहाली लाए.
इसे भी पढ़ें- दीपावली से पहले दिल्ली के बाजारों में उमड़ी भीड़, कोरोना प्रोटोकॉल भूले लोग
मेला का आयोजन हमेशा किसी ना किसी उपलक्ष में होते रहा है. लेकिन सीमा पर सुरक्षा में लगे जवान मेला का आयोजन करे और उस मेले में अतिथि आम जनता हो तब तो वह मेला भी खास हो जाता है. असत्य पर सत्य की जीत और प्रकाश का पर्व दीपावली के अवसर पर हजारीबाग सीमा सुरक्षा बल मेरु की ओर से दीपावली मेले का आयोजन किया गया. इसमें आम जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. हजारीबाग जिला और मेरु के आसपास के कई गांव के लोगों ने आकर इस मेले की सुंदरता और भव्यता बढ़या.
दीपावली के अवसर पर अपने परिसर में ही एक दिवसीय मेले का आयोजन किया. जिसमें तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन और कम मूल्यों में सामान खरीदने के लिए विशेष स्टॉल लगाया गया. कहा जाए तो कैंट के मूल्य में ही सामान आम लोग यहां आज खरीद पाए. यही नहीं दीपावली को लेकर पटाखे का स्पेशल स्टॉल लगाया गया. जहां जमकर लोगों ने खरीदारी की. मेला में बच्चों के मनोरंजन के लिए भी कई तरह की व्यवस्था की गयी.