हजारीबाग:जिले के बड़कागांव-उरीमारी पथ के होरम मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार पुलिस का एक जवान ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
मृतक की पहचान जोसेफ बिहान के रूप में हुई है. वह रांची के सोगुड का रहने वाला है और बोकारो में पदस्थापित था. फिलहाल चतरा के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में इलेक्शन ड्यूटी के लिए मोटरसाइकिल से जा रहे थे. जैसे ही होरम मोड़ के निकट पहुंचे कि पीछे से आ रहा अवैध बालू लदा टर्बो ट्रक ने उसे अपने चपेट में ले लिया.