झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः गुड़गांव से लौटे प्रवासी मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में मौत - हजारीबाग में प्रवासी मजदूर की मौत

हजारीबाग में एक प्रवासी मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वह 17 मई को गुड़गांव से लौटा था और इचाक लौट गया था.

death of migrant worker in suspicious state at hazaribagh
जांच केंद्र

By

Published : May 20, 2020, 7:48 PM IST

हजारीबागः जिले में एक प्रवासी मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मौत का कारण क्या है इसे लेकर अभी तक किसी भी तरह का बयान जिला प्रशासन की ओर से नहीं दिया गया है. लेकिन मौत को लेकर जांच का आदेश हजारीबाग उपायुक्त ने एसडीओ मेघा भारद्वाज को दिया है.

और पढ़ें- रांचीः झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव में गड़बड़ी की जांच शुरू, पदाधिकारियों के बयान लिए गए

गुड़गांव से लौटा था मजदूर

हजारीबाग जिला प्रशासन प्रवासी मजदूर की मौत को लेकर काफी चिंतित है. दरअसल बैजनाथ नाम का 25 वर्षीय प्रवासी मजदूर की अचानक मौत हो गई. मौत के बारे में कोई भी पदाधिकारी बताने को तैयार नहीं है. तो दूसरी ओर डीसी हजारीबाग ने जांच का आदेश दिया है. विभिन्न सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि यह प्रवासी मजदूर गुड़गांव से 17 मई को आया और अपने घर इचाक चला गया . फिर वहां से वह हजारीबाग जिला प्रशासन की ओर से चयनित अस्पताल लाइफ केयर में गया और इलाज कराया. इलाज करने के बाद फिर से वो प्रशासन के बनाए हुए कैंप में पहुंचा और उसकी मौत हो गई. यह भी जानकारी मिल रही है कि रात में उसे पेट में दर्द हुआ और उसे एंबुलेंस तक मुहैया नहीं कराया जा सका और उसकी मौत हो गई. ऐसे में पूरा स्वास्थ्य महकमा सवालों के घेरे में है क्योंकि जहां मौत हुई है वहां पदाधिकारी और डॉक्टरों की फौज रहती है. ऐसे में कोई व्यक्ति की मौत हो जाए और उसे प्रारंभिक स्वास्थ्य लाभ भी ना मिले यह कई सवाल खड़े करते हैं.

शव जब्त कर आगे की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. मृतक गुड़गांव से हजारीबाग आया था, इस कारण इसका करोना रिपोर्ट आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा. जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है. साथ ही साथ यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कई वरीय पदाधिकारियों पर गाज भी गिर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details