हजारीबाग: जिले में एक महिला और पुरुष का शव संदेहास्पद स्थिति में अलग-अलग दो थाना क्षेत्रों से बरामद किया गया है. लोसिंहगना थाना अंतर्गत झील परिसर के पानी टंकी के पास से जगन्नाथ यादव उम्र 45 वर्ष पिता इंद्रदेव यादव कुल्फी निवासी का शव बरामद किया गया है. इसकी मौत झील में डूबने से हुई है. मृतक के परिवारवालों ने बताया कि अक्सर युवक नशे में रहता था. 2 दिन पहले शराब पीकर पानी टंकी के पास सोया हुआ देखा भी गया था. नशे की हालत में पानी टंकी से गिरकर इसकी मौत होने की आशंका लगाई जा रही है.
हजारीबाग में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगों का शव बरामद, जांच जारी - Deadbody found in Losinghgana police station area
हजारीबाग के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगों का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया है. घटना लोसिंहगना और दारू थाना क्षेत्र की है. पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग लाई है.
ये भी पढ़ें: निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के निर्देश का संचालकों ने किया विरोध, कहा- अन्य मरीज होंगे प्रभावित
वहीं, कबूतरी देवी का शव दारू थाना के गाड़ी साडम के जंगल से बरामद किया गया है. महिला की शादी 2002 में हुई थी. जिसकी तीन लड़की और दो लड़के भी हैं. परिजनों का कहना है कि अक्सर पति और पत्नी के बीच में लड़ाई हुआ करती थी. महिला सुबह हर दिन की भांति घर से बाहर निकली और दोपहर में उसका शव जंगल से बरामद किया गया है. परिजनों ने मृतक कबूतरी देवी के पति संजय रविदास पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों के शव को जब्त कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है.