हजारीबाग: जिले में कटकमदाग थाना अंतर्गत शिवदयाल नगर में अनु सिंह का शव उसके ससुराल में संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया है. अनु सिंह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरकारी स्कूल में शिक्षिका थी. वह अपने ससुराल आई हुई थी. 3 महीने पूर्व उसे दो जुड़वा बेटी भी हुई और उसका शव घर से बरामद किया गया है. अनु सिंह के मायके के लोग इस मामले को हत्या बता रहे हैं. उनका कहना है कि जुड़वा बेटी होने के कारण घरवालों ने इस घटना को अंजाम दिया है. उसके पति मृणाल सिंह पूर्णिया जिला में निजी कंपनी में काम करते हैं.
हजारीबाग में सरकारी स्कूल की शिक्षिका का शव बरामद, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप - शिक्षिका का शव बरामद
हजारीबाग के कटकमदाग थाना अंतर्गत एक महिला का संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद किया गया है. परिजनों ने हत्या का आरोप मृतका के ससुराल वालों पर लगाया है.
हजारीबाग में सरकारी स्कूल की शिक्षिका का शव बरामद
ये भी पढ़ें: गलवान वैली में शहीद हुए झारखंड के लाल गणेश पंचतत्व में हुए विलीन, नम आखों से लोगों ने दी विदाई
अनु सिंह हजारीबाग के मेरू डंडई की रहने वाली है और उसकी शादी 4 साल पहले चतरा जिले के अजीत सिंह के बेटे मृनाल सिंह से हुई थी. मृतका के परिजनों का कहना है कि 3 दिन पहले मृतका के पिता घर में आए थे. उस दिन भी कि पिता के साथ अच्छा व्यवहार घर पर नहीं किया गया था. अब कटकमदाग पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है कि आखिर यह आत्महत्या है या फिर हत्या.