हजारीबाग: जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक महिला और पुरुष शामिल है. पहली घटना लोहसिंघना थाना क्षेत्र की है. वहीं, दूसरी घटना कोर्रा थााना क्षेत्र की है.
हजारीबाग के लोहसिंघना थाना क्षेत्र के पेपर हाउस के पास पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. बरामद किए गए शव की पहचान पेलावल निवासी राजेश ठाकुर के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस की मानें तो मृतक काफी शराब का नशा करता था और कई बार रात में घर भी नहीं जाता था. ऐसे में यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक रात में शराब पीकर घर से बाहर रहा होगा, जिसके कारण ठंड से उसकी मौत हो गई. हालांकि परिजनों ने किसी भी प्रकार की आशंका जाहिर नहीं की है, फिर भी पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
हजारीबाग में दो लोगों का शव बरामद, अलग-अलग क्षेत्र की घटना - एक युवक का शव बरामद
हजारीबाग में दो लोगों का शव बरामद हुआ है, जिसमें एक महिला और पुरुष शामिल है. दोनों की मौत अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई है. पुलिस ने लोहसिंघना थाना क्षेत्र के पेपर हाउस के पास एक युवक का शव बरामद किया है. वहीं, कोर्रा थााना क्षेत्र से महिला का शव बरामद किया गया है.
शव बरामद
इसे भी पढ़ें:- हजारीबाग: नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में व्यक्ति को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
वहीं, दूसरी घटना हजारीबाग के कोर्रा थाना क्षेत्र की है, जहां नगवा चूरचू में सड़क पार करने के दौरान एक महिला को मोटरसाइकिल ने धक्का मार दी, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान चुरचू निवासी झालो देवी के रूप मे हुई है.