हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के चलकुशा प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय जनता दरवार का आयोजन किया गया. उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा ने कई मामले को ऑन द स्पॉट निदान किया.
कई समस्याओं का निदान
कार्यक्रम में विधवा, वृद्धा, दाखिल खारिज, जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र में विलंब अधिकारियों की ओर से करने का मामला सबसे ज्यादा लोगों ने रखा. खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से जरूरतमंद लोगों को राशन नहीं मिलने और सम्पन्न लोगों को राशन देने, पंचायतों में स्ट्रीट लाइट में गड़बड़ी के अलावा कई समस्याओं को लोगों ने रखा.
विधायक पर अनियमितता बरतने का आरोप
विधायक अमित कुमार यादव ने कृषि, बिजली आत्मा संसथान की ओर से मशीन वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया. वहीं पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने पलमा से केश्वरी तक पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण देरी करने, चलकुशा प्रखंड में 7 पंचायतों के लिए हर घर में नल से शुद्ध जल देने की योजना में विलंब करने पावर स्टेशन को चालू करवाने की मांग रखी. वहीं डीडीसी अभय कुमार सिन्हा ने लोगों की कई समस्या को ऑन द स्पॉट निदान किया. बाकी समस्याओं का निदान करने की बात कही.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर पहुंचे सांसद दीपक प्रकाश, झारखंड सरकार पर जमकर बोला हमला
लोगों को दी जानकारी
कार्यक्रम में चलकुशा को कोडरमा जिले में शामिल करने की मांग जोर शोर से रखा, जिसपर डीडीसी ने कहा कि मामला राज्य सरकार के पास विचाराधीन है. इस दौरान कई विभाग का स्टॉल लगाया गया था, लोगों को जानकारियां भी दी गई.