हजारीबाग:एमसीआई की टीम 10 अक्टूबर तक हजारीबाग के सदर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का दौरा करने वाली है. इसे लेकर अस्पताल प्रबंधन समिति की उच्च स्तरीय बैठक की गई. इस बैठक में अस्पताल को कैसे अपग्रेड किया जाए और जो सुविधा होनी चाहिए उसे कैसे दुरुस्त किया जाए इस पर चर्चा की गई. इस दौरान अस्पताल की व्यवस्था को लेकर डीडीसी विजया जाधव ने सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार की जमकर क्लास भी लगाई.
बैठक में 5 अक्टूबर तक अस्पताल की सारी सुविधा दुरूस्त करने का निर्णय लिया गया. डीडीसी विजया जाधव ने अस्पताल में सेवा दे रहे डॉक्टरों की ड्यूटी सुनिश्चित करने का आदेश दिया, ताकि जब एमसीआई की टीम आए तो उसे किसी भी प्रकार की कमी दिखाई न दे. पिछली बार एमसीआई की टीम ने हजारीबाग अस्पताल का दौरा किया था तो उन्होंने कई बिंदुओं पर आपत्ति जताई थी. ऐसे मे जिला प्रशासन चाहती है कि एमसीआई की टीम हजारीबाग सदर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का दौरा करे तो उसे किसी भी तरह की शिकायत का मौका ना मिले.