हजारीबाग: जिले के विष्णुगढ़ में क्वॉरेंटाइन सेंटर से जुड़ा मामला इन दिनों काफी सुर्खियों में है. दरअसल यह बात सामने आ रही है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में दलित महिला के हाथ का बना हुआ खाना खाने को लेकर कुछ लोगों ने विरोध दर्ज किया है. इसी बात को लेकर हजारीबाग के उपायुक्त ने अपर समाहर्ता दिलीप तिर्की को इस बात की जांच के लिए भेजा है.
और पढ़ें - रांचीः सिकिदिरी घाटी में प्रवासी मजदूरों से भरी बस पलटी, 40 घायल
मामले की सत्यता के लिए भेजे गए अधिकारी
उपायुक्त ने कहा कि अपर समाहर्ता दिलीप तिर्की विष्णुगढ़ जाएं और देखें कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में दलित के हाथों बना खाना खाने से इनकार करने की घटना सही है या गलत. उपायुक्त ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रशासन को प्रारंभिक जानकारी यह मिली है कि यह बात सही नहीं है और स्थानीय लोगों ने मनगढ़ंत कहानी बनाई है, फिर भी मामले की पुख्ता जानकारी के लिए उन्होंने अधिकारियों को भेजा है. जिससे मामले की सत्यता की जांच हो सके.