हजारीबागः उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने गुरुवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए .साथ ही 4 क्लर्क भी मौके पर अनुपस्थित थे. इस पर उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए अनुपस्थित कर्मियों के वेतन पर कटौती करने का निर्देश दिया, साथ ही उन्होंने अनुमति के बिना अवकाश स्वीकृत नहीं करने का भी निर्देश दिया.
उपायुक्त, डीडीसी अभय कुमार सिन्हा, डीईओ लुदी कुमारी और सदर एसडीओ विद्या भूषण कुमार की संयुक्त टीम ने जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के कागजातों और रजिस्टर की जांच की. जिसमें अधिकतर फाइलों और बहीखाता का संधारण पूर्ण नहीं पाया गया. मौके पर जांच दल ने सभी प्रकार की बही/रोकड़ पंजी, पूरी नहीं पाई. जिसपर उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर कर्मियों को फटकर लगाते हुए लापरवाही का मामला बताते हुए संबंधित अधिकारी सहित कर्मचारियों पर जिम्मेवारी तय करने का निर्देश दिया.