हजारीबाग:जिले के कटकमदाग थाना अंतर्गत मसरातू गांव में मानवता को को शर्मसार करने वाली घटना घटी है, जहां घर में आपसी विवाद के चलते बहू ने अपने सोते हुए ससुर की हत्या कर दी. इस घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम का माहौल है. इस घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बहू ने आपसी विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम, कुल्हाड़ी से मारकर की ससुर की हत्या - बहू ने कुल्हाड़ी से मारकर की ससुर की हत्या
हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना अंतर्गत मसरातू गांव में मानवता को को शर्मसार करने वाली घटना घटी है, जहां घर में आपसी विवाद के चलते बहू ने अपने सोते हुए ससुर की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने किया पदभार ग्रहण, उत्पाद विभाग भी है इनके जिम्मे
क्या है मामला
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक के बेटे ने जानकारी दी की पिछले कई दिनों से घर में विवाद चल रहा था और इस विवाद को लेकर घर में पंचायत भी हुआ, इस पंचायत में यह निष्कर्ष निकाला गया कि फैसला लिया गया था कि दोनों की अलग-अलग अपना खाना बनाएंगे और रहेंगे लेकिन बीती रात जब मृतक गणेश राणा अपने कमरे में सो रहा था. उसी वक्त उसकी बहु डॉली ने धारदार कुल्हाड़ी से उस पर जानलेवा हमला किया और इलाज के दौरान उसकी हजारीबाग में मौत हो गई.