झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में डांडिया नाइट्स का आयोजन, जमकर थिरके भक्त

नवरात्रि के अवसर पर हजारीबाग में डांडिया नाइट्स का आयोजन किया गया, जिसमें कोलकाता से आए कलाकारों ने समां बांधा. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने भी जमकर लुत्फ उठाया.

हजारीबाग में डांडिया नाइट्स

By

Published : Oct 3, 2019, 6:02 AM IST

हजारीबाग:नवरात्रि के अवसर पर शक्ति की देवी मां दुर्गा की आराधना की जाती है. इस अवसर पर नाच गाना और मस्ती भी की जाती है. हजारीबाग में भी डांडिया नाइट्स का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों की खुशी चरम पर थी. जहां एक तरफ भक्त मां की आराधना में जुटा था, वहीं , दूसरी तरफ युवा धमाल करते नजर आ रहे थे.

देखें पूरी खबर
नवरात्रि का लोग सालों से सिर्फ इसलिए इंतजार करते हैं की मां दुर्गा की पूजा के साथ-साथ वह डांडिया और गरबा का भी जमकर लुफ्त उठा सके. हजारीबाग में डांडिया नाइट्स का आयोजन किया गया, जिसमें कोलकाता से आए कलाकारों ने समां बांधा. इस दौरान लोगों ने भी कलाकारों के साथ जमकर लुत्फ उठाया.

इसे भी पढ़ें:-हजारीबाग पोषण मेला का आयोजन, आंगनबाड़ी सेविका के आंदोलन पर उठाए सवाल

डांडिया नाइट्स के इस आयोजन में हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल भी लोगों के साथ जमकर थिरके, जिसके बाद उन्होंने हजारीबाग में लोगों को दुर्गा पूजा और गरबा की ढेर सारी शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह त्यौहार आपसी एकता का प्रतीक है. हम सभी आपसी मनमुटाव को भूलकर देश के प्रगति के लिए आगे बढ़ें और मां शक्ति से देश को आगे बढ़ाने की अराधना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details