हजारीबाग: शहर को हाईटेक बनाने की कोशिश जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से इन दिनों चल रही है. नगर निगम ने बैठक कर यह फैसला लिया है कि डेली मार्केट को हाईटेक किया जाएगा. यहां मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग बनाई जाएगी. जिसमें सब्जी वाले, व्यवसाई अपना रोजगार कर पाएंगे.
मल्टी स्टोरेज भवन बनाने की योजना शुरू
पूरे मार्केट परिसर मे मल्टी स्टोरेज भवन बनाने की योजना शुरू हो गई है. जिससे G7 तक बनाने की तैयारी है. नीचे के 2 फ्लोर में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी ताकि शहर में यातायात व्यवस्था भी दुरुस्त हो सके जो भी व्यक्ति सब्जी लेने या फिर अन्य सामान खरीदने के लिए आएंगे उनके लिए पार्किंग की व्यवस्था अलग से रहेगी. हर एक फ्लोर में अलग-अलग सामान बेचने की जगह दी जाएगी. जिसमें सुदूर क्षेत्र से किसान सब्जी लेकर आते हैं उन्हें भी जगह दिया जाएगा और वह वहां आराम से सब्जी बेच पाएंगे. साथ ही साथ तीन अलग-अलग प्रवेश द्वार में लिफ्ट लगाया जाएगा ताकि सुविधा में कोई कमी न रहे. सब्जी फल बेचने वालों के लिए कूड़ेदान की व्यवस्था रहेगी. हर रोज नगर निगम के कर्मचारी उस कूड़े को वहां से हटाएंगे.
मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग भी आएगी नजर