झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साइबर अपराधियों ने हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे का बनाया फर्जी प्रोफाइल, लोगों की गाढ़ी कमाई लूटने के लिए फैलाया जाल - Jharkhand news

साइबर अपराधियों का दुस्साहस इतना बढ़ा हुआ है कि उन्होंने हजारीबाग एसपी को भी नहीं छोड़ा है. आलम यह है कि उनका फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को ठगने की कोशिश की है. Cyber criminals created fake profile of Hazaribag SP

criminals created fake profile of Hazaribag SP
criminals created fake profile of Hazaribag SP

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 12, 2023, 6:07 PM IST

हजारीबाग एसपी का बयान

हजारीबाग:साइबर अपराधीसोशल मीडिया में एक से बढ़कर एक लोक लुभावना ऑफर देख लोगों को झांसे में लेते हैं. कई बार वे मशहूर लोगों के फर्जी प्रोफाइल बनाकर भी ऐसा काम करते हैं. अब साइबर अपराधी आईपीएस को भी नहीं बख्श रहे हैं. उन्होंने हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे का फर्जी प्रोफाइल बनाकर आम लोगों की गाढ़ी कमाई लूटने की कोशिश की है.

ये भी पढ़े:कभी मातृत्व लाभ तो कभी बिजली बिल के नाम पर ठगी कर रहे थे शातिर, ऐसे धराए सभी

अपराधी अब जिले के एसपी के नाम का भी इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामले में एसपी मनोज रतने चोथे के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर ठगी करने की कोशिश की गई है. जैसे ही हजारीबाग एसपी को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर यह जारी कर दिया कि यह सारा खेल साइबर अपराधियों का है. किसी भी व्यक्ति को इनके झांसे में नहीं पड़ना चाहिए नहीं तो पैसे डूब जाएंगे. वहीं उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि जब भी कोई व्यक्ति पैसे की मांग करें तो एक बार क्रॉस चेक जरूर कर लें. कभी भी किसी भी लिंक को बिना सोचे समझे क्लिक न करें, नहीं तो साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस सकते हैं.

एसपी ने लोगों को किया सावधान

एसपी मनोज रतन चोथे के सोशल मीडिया प्रोफाइल को हैक करके एक नया प्रोफाइल तैयार किया गया है. जिसमें वह बता रहे हैं कि उनके नजदीकी दोस्त जो सीआरपीएफ में बड़े पदाधिकारी हैं उनका ट्रांसफर हो गया है. ऐसे में वह अपना सारा सामान सस्ते में बेचना चाहते हैं, जो भी व्यक्ति सामान लेने को इच्छुक हैं वह संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details