हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा पुलिस ने कपका से दो साइबर अपराधी को हिरासत में लिया. ये साइबर अपराधी स्कॉका और ओकलुटे वेबसाइट के माध्यम से लोगों से पैसे की ठगी करता था.
हजारीबाग में एक साइबर अपराधी गिरफ्तार, फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से करता था ठगी
हजारीबाग में बरकट्ठा थाना क्षेत्र के कपका से पुलिस ने दो साइबर अपराधी को हिरासत में लिया है. दोनों फर्ज कंपनी बनाकर लोगों से ठगी करता था. पुलिस ने दोनों के पास से दो मोबाइल भी जब्त किया है. पुलिस ने साइबर अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि दूसरे को साक्ष्य के अभाव में छोड़ दिया.
इसे भी पढे़ं: हजारीबागः पुलिस ने छापामारी कर 70 किलो अवैध गांजा किया जब्त, तस्कर फरार
थाना प्रभारी राजेंद्र महतो ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कपका में कुछ युवक स्कॉका और ओकलुटे वेबसाइट के जरिए अलग-अलग मोबाइल से महिलाओं और लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीर भेजकर सर्विस देने के नाम पर पैसे की ठगी करता है, पैसे नहीं देने पर लोगों को धमकी भी देता है. उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही एक विशेष टीम बनाई गई, टीम ने छापेमारी कर संदीप प्रसाद और रंजीत प्रसाद को हिरासत में लिया और पूछताछ की, जिसमें एक ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने दोनों के पास से दो मोबाइल भी बरामद किया है, जिसमें चैटिंग की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर कांड संख्या 44/21 धारा ,420, 385, 66, 67 आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है, वहीं रंजीत प्रसाद को साक्ष्य के अभाव में पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया है.