झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीआरपीएफ जवानों ने संभाला मोर्चा, बिरहोर समाज के लोगों के बीच खाद्य सामग्री का किया वितरण

हजारीबाग में crpf 22 बटालियन के जवानों ने सुदूरवर्ती गांव में बिरहोर लोगों के बीच जरूरी सामानों का वितरण किया है. वहीं, लोगों से कहा कि कभी भी खाद्य सामाग्री को लेकर कमी नहीं होगी. साथ ही लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील की.

CRPF distributed food items among Birhor society
सीआरपीएफ ने बिरहोर समाज के बीच बांटा खाद्य सामग्री

By

Published : Mar 31, 2020, 6:25 PM IST

हजारीबाग: कभी नक्सली तो कभी आतंकवादियों के खिलाफ लोहा लेने वाले सीआरपीएफ 22 बटालियन के जवान, इन दिनों सुदूरवर्ती गांव में जाकर गरीब तबके के लिए राशन का इंतजाम कर रहे हैं. इसी क्रम में 22 बटालियन के जवानों ने जिले के डेमोटांड़ स्थित बिरहोरों की बस्ती में जाकर सिविल एक्शन प्रोग्राम के तहत विलुप्त होती हुई जनजाति बिरहोर के बीच राशन के साथ-साथ जरूरत के सामान का वितरण किया है.

सीआरपीएफ ने बिरहोर समाज के बीच बांटा खाद्य सामग्री

इस वितरण कार्यक्रम में सामाजिक दूरी को बनाए रखने का भी पूरा प्रयास किया गया है. जहां जवानों ने चूना से गोल घेरा कर दूर-दूर पर लोगों को बैठाया और बारी-बारी से सबको जरूरत का सामान दिया. इस मौके पर सीआरपीएफ के अधिकारियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से दूर रहने के लिए लोगों को जागरूक भी किया. साथ ही साथ तमाम लोगों से लॉकडाउन के नियम और शर्तों का पालन करने की भी अपील की.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान योजनाओं का कितना मिल रहा है लाभ, कांग्रेस कार्यकर्ता रख रहे पैनी नजर

वहीं, अधिकारियों ने यह भी कहा कि इन दिनों देश में राशन की कोई कमी नहीं है. लोग धैर्य से लॉकडाउन का पालन करें जो राष्ट्र के हित में है. इस दौरान अधिकारियों के साथ-साथ जवानों ने भी बिरहोर टोलों में रहने वाले सभी लोगों से कहा कि वह साफ-सफाई का पालन करें और हर दिन साबुन से स्नान करें और अपने घरों को भी साफ रखें, जब भी खाना खाए हाथ धोकर खाना खाए. वहीं, लाभुकों ने कहा कि सीआरपीएफ ने हम लोगों को राशन दिया है ताकि हम लोग भूखे न रहे. उन लोगों ने सीआरपीएफ के जवानों से अपील की कि वह वक्त-वक्त पर यहां पहुंचे और हम लोगों को मदद के साथ जानकारी भी दे ताकि हम भी मुख्यधारा में आ सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details