हजारीबाग: जिले के बड़कागांव प्रखंड के शिवाडीह-सोनपुरा नदी पुल के नजदीक बांस की झाड़ी में दो सांपों की अठखेलियां देखने को मिली. सांप के जोड़े की अठखेलियों को देखने के लिए लोगों ने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा दी. इस नजारे को देखने के लिए मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई.
हजारीबागः सांपों की अठखेलियां देखने में लोग भूल गए सोशल डिस्टेंसिंग, पुलिस ने खदेड़ा
हजारीबाग में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सैकड़ों लोग सांपों की अठखेलियां देखने पहुंच गए. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद लोगों को खदेड़ा गया.
जिले के शिबाडीह-सोनपुरा नदी पुल के पास बांस की झाड़ी में दो सांप अठखेलियां कर रहे थे. इसकी जानकारी मिलने पर अधिकांश लोग घरों से निकल कर उसे देखने पहुंच गए, जबकि इस गांव से दो किलोमीटर दूर स्थित कुम्हरडीहा में 20 अप्रैल की रात कोरोना का एक मरीज मिला है. इस मरीज के संपर्क में आने वाले कई लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. पूरा बड़कागांव क्षेत्र रेडजोन घोषित है.
वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद लोगों को खदेड़ा गया और मौके से भीड़ समाप्त हुई.