हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का डर नहीं देखा जा रहा है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल भी नहीं रख रहे हैं. भारी संख्या में लोग बैंक से पैसे निकालने आए. जहां लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. बता दें कि बरकट्ठा में दर्जनों लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं फिर भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं. बैंक ऑफ इंडिया शाखा में 500 रुपए के लिए लोग कोरोना से खेलवाड़ कर रहे है.
हजारीबाग: ग्रामीण क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग बना मजाक, कोरोना पर भारी 500 रुपए
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है, उसका असर हजारीबाग के बैंको में नहीं देखने को मिल रहा है. बरकट्ठा के ग्रामीण क्षेत्र में बैंकों से रुपए निकालने आए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन किया.
बैंक में उमड़ भीड़
ये भी देखें-सीएम हेमंत सोरेन का बाबूलाल मरांडी पर पलटवार, कहा- नया नया मुल्ला प्याज बहुत खाता है
इस संबंध में बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक शुशील कुमार ने बताया कि लोगों को मना करने के बाबजूद लोग नहीं मानते हैं. उन्होंने बताया कि बरकट्ठा के बैंक ऑफ इंडिया शाखा में हर दिन भीड़ लगती है. यहां एक चौकीदार को तैनात किया गया है, लेकिन लोग किसी की बात नहीं मानते हैं.