झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एटीएम से छेड़छाड़ः लोहे की प्लेट से अपराधियों ने निकाला पैसा

ठगी और चोरी के नए-नए तरीके अपराधी ईजाद करते ही रहते हैं. इसी कड़ी में एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसा निकालने का मामला सामने आया है. हजारीबाग में अपराधी ने लोहे के प्लेट से एटीएम से पैसा निकाला है. इस मामले में दो अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं.

Criminal withdraw money with iron plate from ATM in Hazaribag
Criminal withdraw money with iron plate from ATM in Hazaribag

By

Published : Feb 21, 2022, 8:01 PM IST

हजारीबागः जिला में इन दिनों एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसा निकालने की घटना प्रकाश में आ रही थी. आए दिन सूचना मिल रही थी कि लोहे की पत्ती से पैसे की निकासी की जा रही है. सुनकर आश्चर्य जरूर हुआ लेकिन पुलिस के द्वारा टीम का गठन कर इसकी पड़ताल की गयी. तब जाकर इस बात का खुलासा हो पाया. इसी कड़ी में हजारीबाग पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, जो धनबाद के बताए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- साइबर अपराध की बानगीः ATM से छेड़छाड़ कर लोगों से ठगी, सिक्योरिटी अलार्म सिस्टम लगाने की तैयारी


अपराधी नए-नए हथकंडे अपनाकर घटना को चोरी या ठगी की अंजाम देने की कोशिश करते रहे हैं. हजारीबाग में विगत कुछ दिनों से यह शिकायत मिल रही थी कि शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में एटीएम से छेड़छाड़ कर लोहे के पत्ती के उपकरण का इस्तेमाल कर पैसा गलत ढंग से निकासी की जा रही है. इस सूचना पर पुलिस ने विशेष टीम बनाकर घटना की तहकीकात कर रही थी. इस मामले में पुलिस को दो युवक को देवांगना चौक कोर्रा थाना अंतर्गत एटीएम से पत्ती नुमा उपकरण का इस्तेमाल कर पैसा निकालते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया है. दोनों व्यक्ति धनबाद के रहने वाले हैं. जिनका नाम सुमन कुमार एवं आदर्श वर्मा है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. इनके पास से एक मोटरसाइकिल, 8 लोहे के पत्ती नुमा उपकरण, पेंचकस, सेलोटेप और चोरी के 1500 रुपया और दो मोबाइल फोन जब्त किया गया है. हजारीबाग साइबर सेल और कोर्रा पुलिस की सम्मिलित ऑपरेशन में इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details