झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में अपराधी बेलगाम, एटीएम लूटने के प्रयास में हुए असफल तो बगल के घरों में की चोरी - हजारीबाग क्राइम न्यूज

हजारीबाग में अपराधी लगातार एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार को भी अपराधियों ने कोर्रा थाना क्षेत्र के कोर्रा चौक पर एटीएम लूटने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे, जिसके बाद उन अपराधियों ने एटीएम के बगल के घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दी है.

Criminals try to robbed ATM in hazaribag
लूट का प्रयास

By

Published : Mar 5, 2021, 8:54 PM IST

हजारीबाग: जिले में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. अपराधी एक के बाद एक घटना को अंजाम देकर पुलिस को कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं. अपराधियों ने एक बार कोर्रा थाना क्षेत्र के कोर्रा चौक पर ही एटीएम लूटने का प्रयास किया. अपराधी जब एटीएम लूटने में नाकामयाब हुए तो एटीएम के बगल के घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है और फरार हो गए.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें: हजारीबागः मरीज के मौत के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हंगामा, लगाया लापरवाही का आरोप


हजारीबाग में अपराधियों ने एटीएम लूटने का प्रयास किया है. अपराधियों ने एटीएम को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया, लेकिन वो लूटने में असफल रहे, जिसके बाद उन अपराधियों ने बगल के घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित ने बताया कि रात में जब वह सोए हुए थे, तभी दो चोर घर में घुसे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए, जब घर के लोगों को अहसास हुआ कि घर में चोर घुसे हैं, तो हल्ला किया, जिसके बाद चोर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि लगभग 30 से 35 हजार रुपये की चोरी हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान तेज कर दिया है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. हजारीबाग सदर एसडीपीओ मुकेश प्रजापति ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, बहुत जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगा.
इसके पहले भी गुरुवार को विष्णुगढ़ में भी चोरों ने जेवर दुकान से लगभग आठ लाख रुपये की जेवर चोरी कर ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details