हजारीबागः जिले के चौपारण थाना अंतर्गत चैथी मोड़ के पास अज्ञात अपराधियों के द्वारा एटीएम लूटने का प्रयास किया गया. लेकिन अपराधी घटना को अंजाम नहीं दे पाए और वहां से फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
हजारीबाग में अपराधियों ने की एटीएम लूटने की नाकाम कोशिश, हथियार छोड़कर फरार - एक्सिस बैंक एटीएम
हजारीबाग में चोरों ने एटीएम से पैसे चोरी करने की कोशिश की. हालांकि वो इसमें सफल नहीं हो पाए. घटना चौपारण थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
हजारीबाग के चौपारण में अपराधियों ने एटीएम लूटने की कोशिश की. लेकिन वो अपनी कोशिश में नाकाम रहे. अपराधियों ने चौपारण थाना क्षेत्र के चैथीं मोड़ के पास इस घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. वहां स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटने की कोशिश की गई. अपराधियों ने पहले सीसीटीवी कैमरे के ऊपर स्प्रे कर दिया ताकि फुटेज नहीं आ पाए. इसके बाद विभिन्न औजारों के जरिए एटीएम काटने का प्रयास किया. अपराधी एटीएम लूटने में सफल नहीं हुए तो घटना अंजाम देने वाले औजार छोड कर फरार हो गए. मामले को लेकर पुलिस तफ्तीश भी कर रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं ताकि अपराधियों को चिन्हित किया जा सके.
घटना की सूचना मिलते है बरही डीएसपी नाजीर अख्तर अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. बरही डीएसपी नाजीर अख्तर ने जानकारी दी कि नगद राशि की चोरी नहीं हो सकी है. हालांकि इसकी पुष्टि बैंक के अधिकारियों के द्वारा ही किया जाएगा कि एटीएम चोरों ने नगद राशि की चोरी की है या नहीं. बता दें कि यह पहला मामला नहीं है कि अपराधियों के द्वारा एटीएम को टारगेट बनाया गया है. हाल के दिनों में सुरक्षा गार्ड हटाने के बाद से घटना में बढ़ोतरी हुई है.