हजारीबागः जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र मुखिया प्रत्याशी को अपराधियों ने गोली मार दी है. सुशील कुमार महतो कुसुम्भा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी हैं. पराधियों ने विष्णुगढ़ क्षेत्र के नावाटांड़ में गोली मारी है. विष्णुगढ़ सरकारी अस्पताल में प्रत्याशी सुशील कुमार महतो को भर्ती कराया गया है.
हजारीबाग में अपराधियों ने मुखिया प्रत्याशी को मारी गोली, गंभीर - हजारीबाग में अपराधियों ने मुखिया प्रत्याशी को मारी गोली
हजारीबाग की विष्णुगढ़ में अपराधियों ने अपनी धमक दिखाते हुए मुखिया पद प्रत्याशी सुनील कुमार महतो पर जानलेवा हमला किया है. अपराधियों ने उन पर गोली चलाई है जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
हजारीबाग के विष्णुगढ़ प्रखंड के कुसुंभा पंचायत के मुखिया पद प्रत्याशी सुनील कुमार महतो को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना बीते देर रात की है. घायल प्रत्याशी को विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मामला लेवी से जुड़ा हुआ हो सकता है. क्योंकि प्रत्याशी ठेकेदारी का भी काम करते हैं. कुछ दिन पूर्व एनएचपीएम प्रतिबंधित संगठन ने लेवी की मांग भी की थी. घटना के बाद विष्णुगढ़ थाना में मामला भी दर्ज कराया गया है.
पूरे मामले को लेकर पुलिस तहकीकात भी कर रही है कि घटना के पीछे लेवी या चुनाव तो कारण नहीं है. भुक्तभोगी ने भी जानकारी दी कि अंधेरा होने के कारण किसी भी व्यक्ति को पहचान नहीं पाए. उनका कहना है कि चुनाव के प्रचार-प्रसार में गए थे. इस कारण लौटने में देर हो गई. अपराधियों ने घात लगाकर घटना को अंजाम दिया है.