हजारीबाग: चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र में मां अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड श्रीपुर स्लाइडिंग में अपराधियों ने गोली चलाई. जिसमें दो लोग घायल हुए थे. उसमें से एक मौत घटनास्थल पर हो गई.
चतरा में अपराधी ने 2 को मारी गोली, एक की मौत, दूसरे का हजारीबाग में इलाज जारी - मां अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड श्रीपुर स्लाइडिंग
चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने फाइरिंग की. इस फाइरिंग में मां अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड श्रीपुर स्लाइडिंग में खड़े दो लोग घायल हो गए. जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे का इलाज हजारीबाग के निजी अस्पताल में चल रहा है.
![चतरा में अपराधी ने 2 को मारी गोली, एक की मौत, दूसरे का हजारीबाग में इलाज जारी Criminals shot dead one in Tandwa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5514694-thumbnail-3x2-news.jpg)
घायल
ये भी देखें-भव्य होगा हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण कार्यक्रम, प्रणब मुखर्जी समेत के कई राज्यों के दिग्गज होंगे शामिल
वहीं, दूसरे की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घायल का इलाज हजारीबाग आरोग्यं अस्पताल में चल रहा है. मृतक का नाम मोहम्मद इसराफिल बताया जा रहा है. वहीं, रिजवान का इलाज हजारीबाग के निजी अस्पताल में चल रहा है.