झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः जांच के नाम पर लूट ली गाड़ी, पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ाई गश्ती - car robbed in the name of checking in hazaribag

हजारीबाग के एनएच-33 पर कुछ अज्ञात अपराधियों ने गाड़ी जांच करने के नाम पर एक गाड़ी लूट ली. मामलों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है.

criminals robbed the car
पुलिस अधीक्षक कार्यालय

By

Published : Aug 12, 2020, 6:46 AM IST

हजारीबागः लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद एक तरफ जहां कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. वहीं अपराधी भी अब बेलगाम होते जा रहे हैं. ताजा मामला जिले के चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-33 का है, जहां अज्ञात अपराधियों ने गाड़ी जांच करने के नाम पर गाड़ी लूटने की घटना को अंजाम दिया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र में गश्ती बढ़ा दी और अपराधियों की तलाश में जुट गई.

इसे भी पढ़ें-रांची: जमीन कारोबारी को गोली मारने के बाद अब परिवार की रेकी कर रहे अपराधी, दहशत में कारोबारी का परिवार

पुलिस जांच के नाम पर लूटी गाड़ी
हजारीबाग के चरही थाना अंतर्गत 15 माइल के पास अज्ञात अपराधियों ने बोलेरो पिकप वैन लूट ली है. रांची से गिरिडीह गाड़ी जा रही थी, जिसमें बैटरी का पानी लदा हुआ था. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अपराधी बलेनो गाड़ी से सवार होकर आए थे. गाड़ी ओवरटेक करते हुए उसे रुकवाया और फिर खुद को पुलिस वाला बताकर गाड़ी चेक करने लगे. इसी दौरान अपराधी गाड़ी लूट कर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में गश्ती बढ़ा दी और आसपास के थाने को सूचना दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस गाड़ी से अपराधी आए थे. वह गाड़ी बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर थाना के जंगल से प्राप्त हुई है. अब पुलिस लुटी हुई गाड़ी के साथ-साथ अपराधियों की भी तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details