हजारीबाग: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. आए दिन अपराधी लगातार किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों ने इचाक थाना क्षेत्र के दरिया में एक व्यक्ति से 8 लाख रूपये लूट लिए. इस दौरान उन्होंने गोली चलाई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हजारीबागः अपराधियों ने युवक से लूटे 8 लाख, फायरिंग में एक घायल - Youth robbed of eight lakh rupees
हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र के दरिया में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक से आठ लाख रुपये लूट लिए. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की, जिसमें एक व्यक्ति को गोली लग गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
युवक घायल
इसे भी पढ़ें:- हजारीबाग में दो लोगों का शव बरामद, अलग-अलग क्षेत्र की घटना
अपराधी बाइक पर सवार होकर घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार अपराधियोंं की संख्या तीन बताई जा रही है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई है.