जानकारी देते हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे हजारीबाग:पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक बस से नशे का पदार्थ ले जाते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने नकद रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की निशानदेही पर चौपारण के दनुआ से ब्राउन शुगर बनाने की मशीन सहित एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें:Khunti Crime: पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ा 2630 किलो अवैध डोडा, तस्कर वाहन छोड़कर हुए फरार
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की रांची की ओर से बिहार जाने वाली एक बस से व्यक्ति मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप का डील करने के लिए कोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगवा टोल के समीप आ रहा है. उक्त सूचना के आलोक में एक छापामारी दल का गठन किया गया.
निगरानी के क्रम में कनहरी जाने वाले फोरलाइन में अंधेरे में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया. उक्त संदिग्ध व्यक्ति को छापेमार दल में शामिल पुलिसकर्मियों के द्वारा पकड़ लिया गया. उक्त व्यक्ति के पास से दो बड़े बैग बरामद हुए. दोनों बैगों में से नशीले मादक पदार्थ, अफीम एवं ब्राउन शुगर बनाने वाली अन्य पुरक पदार्थ 15 किलोग्राम के लगभग में बरामद किए गए. साथ ही 45 हजार 500 रुपया कैश भी बरामद किया गया है.
इसके अलावा इनके पास से 250 से अधिक आरएलएम टैबलेट बरामद हुई है. इस संबंध में उक्त व्यक्ति से पूछे जाने पर बताया गया कि वह खूंटी के रमता स्थान से अफीम एवं ब्राउन शुगर बनाने वाले पूरक पदार्थ खरीदकर ला रहा है और उक्त अफीम से ब्राउन शुगर बनाकर इसे दिल्ली ले जाकर काफी ऊंचे दाम में बेचने की योजना बताई.
गिरफ्तार व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि वह अपने घर से कुछ दूरी पर चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरदहा पीकेट के समीप जंगल में ब्राउन शुगर बनाने का मशीन भी रखा है. तत्पश्चात छापेमारी दल के द्वारा अभियुक्त के निशानदेही पर ब्राउन शुगर बनाने वाले मशीन एवं इल्क्ट्रोनिक तराजू भी जब्त करते हुए इस धंधे में संलिप्त एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों की अपराधिक इतिहास के साथ-साथ दिल्ली के लिंक को भी खंगाला जा रहा है. दोनों पकड़े गए अपराधी बिहार के गया के रहने वाले हैं.