हजारीबागः पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे की अध्यक्षता में बुधवार को क्राइम मीटिंग आयोजित की गई. मीटिंग में जिले के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी उपस्थित थे. बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि संगठित अपराध करने वाले अपराधियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें. इसके साथ ही पुराने और लंबित केसों का शीघ्र निष्पादन करें, ताकि अपराधियों में पुलिस का खौफ बरकरार रहे.
यह भी पढ़ेंःहजारीबाग पुलिस की कामयाबी, श्रीवास्तव और अमन साव गिरोह के 5 क्रिमिनल गिरफ्तार
एसपी ने महत्वपूर्ण आपराधिक कांडों की समीक्षा करने के बाद कहा कि केसों का त्वरित निष्पादन करें. इसके साथ ही आर्थिक और साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चित करें. एसपी ने कहा कि विभिन्न आयोगों से मिले परिवादों पर तत्परता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के साथ साथ वारंट, इश्तेहार और कुर्की-जब्ती से संबंधित मामलों का शीघ्र निष्पादन करें.