झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Hazaribag: हजारीबाग में दिनदहाड़े आभूषण व्यवसायी को अगवा कर अपराधियों ने की लूटपाट, बाद में आंखों पर पट्टी बांध घाटी में छोड़ा - अनजान व्यक्ति से संपर्क

हजारीबाग में दिनदहाड़े आभूषण व्यवसायी को अगवा कर लूटपाट की गई है. अपराधियों ने लूटपाट के बाद व्यवसायी की आंखों पर पट्टी बांध कर घाटी में छोड़ दिया. इस संबंध में पीड़ित व्यवसायी ने चौपारण थाना में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/30-July-2023/jh-haz-01-vyawasai-ko-agwa-kar-kiya-lutpaat-nh-2-par-choda-pic-jhc10054_30072023175533_3007f_1690719933_574.jpg
Criminals Kidnapped And Looted Businessman

By

Published : Jul 30, 2023, 7:36 PM IST

हजारीबागः जिले के चौपारण प्रखंड निवासी एक आभूषण व्यवसायी को अगवा कर लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है. अपराधियों ने व्यवसायी से लूटपाट के बाद आंख और मुंह में पट्टी बांध कर घाटी में छोड़ कर चलते बने. व्यवसायी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. जिसके बाद पुलिस अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने शव के साथ किया सड़क जाम, कहा- पुलिस की पिटाई से हुई युवक की मौत

घर के सामने से किया अगवा, घाटी ले जाकर की लूटपाटःदरअसल, चौपारण ब्लॉक मोड़ निवासी आभूषण व्यवसायी बालेश्वर बर्णवाल को रविवार सुबह लगभग 7:00 बजे के करीब उनके घर के पास से अपराधियों ने अगवा कर लिया था. इस संबंध में भुक्तभोगी बालेश्वर बर्णवाल ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि मैं अपने घर के बाहर खड़ा था. इसी बीच एक सफेद रंग की बोलरो गाड़ी से कुछ लोग आये और मुझे इशारा कर बुलाया. मैं जब गाड़ी के नजदीक गया तो बोलेरो पर बैठे लोगों ने आगे का पता पूछने के बहाने गाड़ी में जबरन बैठा लिया. उन्होंने कहा कि बस स्टैंड में छोड़ देंगे, लेकिन बस स्टैंड में नहीं छोड़ा और मुझे पिस्तौल का डर दिखाकर घाटी ले गए. जहां मेरे पास से सोने की अंगूठी, सोने का चेन, मोबाइल, चश्मा, एटीएम, नगद दो हजार रुपए और पर्स छीन लिया. लूटपाट के बाद मुझे जीटी रोड दनुआ घाटी स्थित हथिया बाबा मंदिर के समीप आंख पर गमछा बांध कर छोड़ दिया.

थाना पहुंच कर व्यवसायी ने एफआईआर दर्ज करायीः उसके बाद व्यवसायी ने किसी तरह पट्टी खोली और बगल के होटल में गए. वहां से व्यवसायी ने थाना प्रभारी को फोन कर मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही चौपारण थाना प्रभारी शंभु नंद ईश्वर ने तुरंत पुलिस बल भेजकर व्यवसायी को सुरक्षित थाना लाया. व्यवसायी ने थाना पहुंच कर थाना प्रभारी को सारी बातों से अवगत करा दिया गया. उसके बाद सुरक्षित अपना घर पहुंचे.

पुलिस मामले की छानबीन में जुटीःइस संबंध में चौपारण के थाना प्रभारी शंभु नंद ईश्वर ने कहा कि व्यवसायी से पूछताछ कर आवेदन ले लिया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. साथ ही घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. थाना प्रभारी ने लोगों से अनजान व्यक्ति से संपर्क नहीं करने और सतर्कता बरतने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details