हजारीबाग: दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर है. यूपीए और एनडीए दोनों के बीच आर-पार की लड़ाई जारी है. दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर सबकी निगाहें टिकी है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने दुमका में झारखंड मुक्ति मोर्चा को समर्थन देने का ऐलान किया है. वहीं बेरमो में अपना उम्मीदवार उतारने का दावा किया है.
बेरमो उपचुनावः सीपीआई उतारेगी प्रत्याशी, दुमका में जेएमएम को समर्थन - दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव
झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. उपचुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भी उतर गई है. दुमका में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने जेएमएम प्रत्याशी को समर्थन करने का फैसला लिया है. वहीं बेरमो से अपना उम्मीदवार उतारने का दावा किया है.
इसे भी पढ़ें:- नौकरी देने नहीं छीननेवाली है हेमंत सरकार, 10 हजार की 22 नौकरी देकर ढिंढोरा पीट रही सरकार: BJP
दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी चुनावी दंगल में उतर गई है. दुमका में झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार बसंत सोरेन को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने समर्थन किया है. वहीं बेरमो विधानसभा सीट से पार्टी ने बैजनाथ महतो को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सह हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा से हमारा पुराना संबंध है, इसे ध्यान में रखते हुए पार्टी ने यह फैसला लिया है, हमारे कार्यकर्ता जेएमएम को भरपूर मदद चुनाव में करेंगे, वहीं बेरमो में पार्टी मजबूती से चुनावी मैदान में है, पहले भी हमलोग बहुत ही कम वोट से चुनाव हारे हैं, ऐसे में हमारी उपस्थिति वहां दमदार रहेगी. उन्होंने कहा है कि बेरमो जीत को लेकर तमाम वामदलों को पत्र लिखकर समर्थन भी मांगा गया है और हमें भरोसा है कि वामदल हमें मदद भी करेंगे.