हजारीबाग: इन दिनों पूरे देश में बंगाल चुनाव को लेकर चर्चा तेज है. भारतीय जनता पार्टी के नेता पूरी ताकत के साथ चुनाव में लगे हैं. आलम यह है कि प्रधानमंत्री से लेकर गृह मंत्री तक और पार्टी के कई कद्दावर नेताओं ने प्रचार प्रसार में ताकत झोंक दी है.
हजारीबाग में सीपीआई के राज्य सचिव भुनेश्वर प्रसाद मेहता का दावा, बंगाल में फिर बनेगी ममता की सरकार - भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने किया दावा
हजारीबाग में सीपीआई के राज्य सचिव भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने बंगाल में ममता की सरकार बनने का दावा किया है. उनका कहना है कि बंगाल में तीसरी शक्ति के रूप में कांग्रेस और लेफ्ट का गठबंधन होता दिख रहा है.
भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने किया दावा
सीपीआई के राज्य सचिव भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने दावा किया है कि बंगाल में ममता की सरकार बनेगी और वहां वर्तमान समय में त्रिशंकु चुनाव होता दिख रहा है. बंगाल चुनाव में मुख्य रूप से बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच टक्कर दिख रही है, लेकिन हजारीबाग में सीपीआई के राज्य सचिव का कहना है कि वहां तीसरी शक्ति के रूप में कांग्रेस और लेफ्ट का गठबंधन बनता दिख रहा है. इन तीनों खेमे के बीच में टक्कर है. उनका यह भी मानना है कि इस बार बीजेपी की सीट बढ़ेगी और कांग्रेस और लेफ्ट अपना ताकत बढ़ाने जा रहा है. ऐसे में चुनाव काफी दिलचस्प होने जा रहा है. उनका यह भी कहना है कि अगर स्पष्ट बहुमत तृणमूल कांग्रेस को नहीं मिला, तो हम लोग बैठकर विचार विमर्श करेंगे कि लेफ्ट और कांग्रेस ममता बनर्जी को समर्थन दें. बंगाल को बचाना है तो बीजेपी को सत्ता से दूर रखना ही होगा.