झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाकपा के राज्य सचिव का मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार, बोले- एक दिन जरूर खत्म हो जाएगी बीजेपी - हजारीबाग में जेपी नड्डा के कार्यकर्ता सम्मेलन

हजारीबाग में शुक्रवार को हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद राजनीति तेज हो गई है. कार्यक्रम में रघुवर दास के भाकपा के बयान को लेकर पार्टी के राज्य सचिव ने पलटवार किया है.

भुनेश्वर प्रसाद मेहता

By

Published : Oct 5, 2019, 11:42 PM IST

हजारीबागःझारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम हजारीबाग में समाप्त हो गया, लेकिन मुख्यमंत्री के एक बयान को लेकर अब सीपीआई ने सवाल खड़ा कर दिया है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- BJP, JMM के बाद अब CONGRESS संथाल की करेगी यात्रा, 11अक्टूबर से होगी शुरुआत

19 देशों में वामदल की सरकार

भाजपा पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है जहां एक और दूसरी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारी शुरू कर रही है. भाजपा अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे रहा है. ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर जारी है जहां पिछले दिन हजारीबाग आए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भरे मंच से कांग्रेस पर निशाना साधा था तो यह भी कहा था कि देश में दो पार्टी विचारधारा पर आधारित है एक भारतीय जनता पार्टी और दूसरा वाम दल. लेकिन वाम दल देश से साफ हो गया है और सिर्फ भाजपा ही विचारधारा की पार्टी देश में रह गई है.

इस बात पर भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने रघुवर दास पर निशाना साधते हुए कहा कि वामदल का विश्व के 19 देशों में सरकार है और वह देश समेत पूरे विश्व में भी आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने बीजेपी पर आक्रमण करते हुए कहा कि बीजेपी एक दिन जरूर खत्म हो जाएगी, लेकिन वाम दल कभी खत्म नहीं हो सकता. जब तक दुनिया रहेगी तब तक वामदल रहेगा, इसलिए बीजेपी सावधान रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details